Categories: Live Update

Bharatpur News : डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने से लोगों में आक्रोश, घटनास्थल पर किया विरोध प्रदर्शन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Bharatpur News: राजस्थान के डीग जिले के कामां क्षेत्र में 1 बार फिर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि घटना के विरोध में अधिक संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया।

टायर जलाकर प्रदर्शन

आपको बता दें कि CCTV में कैद यह पूरी घटना देर रात 2.26 बजे की है, जिसमें 1 व्यक्ति अंबेडकर पार्क में घूसा और पत्थर से प्रतिमा की उंगली तोड़कर भाग गया। बता दें कि मूर्ति के खंडित होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर गए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

प्रतिमा के चारों तरफ जाल नहीं लगा

22 अगस्त को भी 1 युवक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दी थी। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाल कर आरोपी को दूसरे दिन हिरासत में लिया था। , जिसके बाद प्रशासन ने पार्क में नई प्रतिमा लगाई गई थी। 23 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए थे कि अंबेडकर पार्क में CCTV कैमरे लगाए जाएं साथ ही प्रतिमा के चारों तरफ जाल भी लगाना चाहिए। बता दें कि प्रशासन की तरफ से पार्क में CCTV कैमरे तो लगवा दिए गए लेकिन प्रतिमा के चारों तरफ जाल नहीं लगा।

प्रतिमा की उंगली तोड़कर फरार

CCTV में कैद फुटेज के अनुसार कामां थाना इलाके में जुरहरा रोड पर अंबेडकर पार्क में रात 2 बजकर 26 मिनट पर 2 व्यक्ति पार्क में आए। उनमें से 1 व्यक्ति पार्क के बाहर खड़ा था और दूसरा व्यक्ति पार्क की दीवार फांदकर अंदर कूदा और अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़कर भाग गया।

Prakhar Tiwari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago