Bollywood Movie Ticket Rates: बॉलीवुड के लिए इन दिनों चुनौतियां कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। बता दें कि दर्शकों को मल्टीप्लेक्सों में खींचने के लिए पहले नेशनल सिनेमा डे मनाया गया और फिर कुछ फिल्मों की टिकट दर भी सस्ती कर दी गई, लेकिन इसका भी ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया। पहले नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘चुप’ के टिकटों की कीमत 75 रुपये रखी गई तो जरूर थोड़ा उत्साह लोगों में दिखाई दिया और वो थियेटरों में पहुंचे।
इसके बाद तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों की टिकट कम करने का कोई फायदा नहीं हुआ। सबसे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’, फिर तीसरे हफ्ते में ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ में निर्माताओं ने टिकट रेट नॉरमल से कम कर दिए, लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों को देखने लोग नहीं पहुंचे।
आपको बता दें कि मल्टीप्लेक्सों में टिकट रेट कम रखने पर अब एक नई समस्या पैदा हो गई है। कई जगहों पर फिल्म के टिकट के रेट से ज्यादा महंगे पॉपकॉर्न और समोसे पड़ रहे हैं। कहीं-कहीं तो इनका कॉम्बो और कोल्ड ड्रिंक टिकट रेट से डबल हो जाता है। इस पर अब निर्माताओं का कहना कि इस मामले में मल्टीप्लेक्स मालिकों को सहयोग करना होगा।
साथ ही खाने-पीने की चीजों के रेट को भी कम करना होगा। टिकट रेट कम करने में निर्माताओं को ज्यादा नुकसान है, जबकि पॉपकॉर्न, समोसे, कोल्ड ड्रिंक के रेट गिराने से सीधा नुकसान मल्टीप्लेक्सों का होगा। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में पॉपकॉर्न के रेट यहां की तरह महंगे नहीं होते। वो टिकटों के मुकाबले काफी कम होते हैं।
साथ ही ये बता दें, शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म ‘कोड नेमः तिरंगा’ के लिए निर्माताओं रेट मात्र 100 रुपये कर रखे थे। लेकिन इस बार कहीं प्रचार नहीं हुआ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म में भी लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजा ये कि फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 10 से 15 लाख रुपये रहा। खुद को एक लिस्ट स्टार करने वाली किसी एक्ट्रेस का इतना कम ओपनिंग कलेक्शन अपने आप में रिकॉर्ड है।
पहले ही दिन देश में फिल्म के सैकड़ों शो कैंसिल कर दिए गए। उधर तीसरे शुक्रवार को फिल्म विक्रम वेधा के टिकट रेट भी गिरा दिए गए थे। इसके बावजूद दर्शकों ने फिल्म में रुचि नहीं दिखाई और इसका कलेक्शन नॉरमल टिकट दर पर करोड़ में रहने की जगह लाख में आ गया। बता दें कि शुक्रवार को फिल्म मात्र 50 से 55 लाख रुपये कमा सकी। जब दर्शकों को आना ही नहीं था, तो बेहतर होता कि निर्माता नॉरमल टिकट रेट रखते, जिससे उनके पास ज्यादा पैसा आता। खैर, अब साफ है कि हर फिल्म के लिए हर समय टिकटों की दर कम करके दर्शकों को नहीं बुलाया जा सकता। कभी किसी खास फिल्म या खास मौके पर ही ये आइडिया काम कर सकता है।
ये पढ़े: सामने आई Urfi Javed की कुछ अनदेखी फोटो, हसीना को पहचान पाना हुआ मुश्किल – India News
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…