Petrol and Diesel getting Cheaper in Punjab
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Petrol and Diesel getting Cheaper in Punjab राज्य भर के लोगों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गत दिवस ऐलान किया था कि रविवार को आधी रात के बाद से यानि सोमवार सुबह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमवार 10 रुपए और 5 रुपए प्रति लीटर कमी आएगी। यह ऐलान उन्होंने मंत्रीमंडल की मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया था। उन्होंने बताया था कि राज्य सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमतों पर वैट की दर घटा कर 27.27 प्रतिशत से 15.15 प्रतिशत और डीजल पर 17.57 प्रतिशत से 10.91 प्रतिशत कर दीं गई।
Petrol and Diesel getting Cheaper in Punjab इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
पंजाब में पेट्रोल की कीमत 105 रुपए प्रति लीटर की बजाय अब 95 रुपए प्रति लीटर होगी। इसी तरह डीजल की कीमतें भी आज आधी रात से 88.75 रुपए प्रति लीटर की बजाय 83.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है। ज्ञात रहे कि पंजाब में अब हरियाणा और अन्य पड़ौसी राज्यों से सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलेगा। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमवार 104.01 प्रति लीटर और 86.71 रुपए प्रति लीटर हैं।
Also Read : Lal Krishna Advani turns 94, नरेंद्र मोदी ने थामा हाथ
Connect Us : Facebook Twitter