Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल का कारोबार लाल निशान पर काम कर रहा है। बाजार में आज कच्चे तेल के दाम गिरावट पर हैं। हालांकि इसे देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन एक मेट्रो शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव देखा गया है।
आज कच्चे तेल के भाव क्या?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डबल्यूटीआई क्रूड 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 76.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है वहीं ब्रेंट क्रूड के दामों में 0.20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है जिससे ये 82.83 डॉलर प्रति बैरल पर बने हुए हैं।
इस मेट्रो शहर में बदले दाम
वहीं भारत में भी सरकारी तेल कंपनियां ने आज यानि 20 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन एक मेट्रो शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़त दर्ज कि गई है।
बता दें तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिससे यह कल के मुकाबले सस्ता हो गया है। चेन्नई में आज पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये पर आ गया है जो कल 102.80 रुपये प्रति लीटर पर था। वहीं डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है जो कल 94.40 रुपये प्रति लीटर पर था।
आज महानगरों में क्या है रेट?
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें: कई राज्यों में ठंड की विदाई, जानें देशभर के मौसम का हाल