Petrol-Diesel Price Today: पिछले कुछ वक्त से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उठा-पटक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बीते 24 घंटों में कच्चे तेल के दामों में एक बार फिर उछाल देखा गया है। जिससे भारत में भी सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए पेट्रोल-डीजल की ताजा रेट में बदल गए हैं।

कच्चे तेल के दामों में तेजी

ग्‍लोबल मार्केट में आज कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी दिखी गई है। बाजार में आज डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट बढ़त के साथ 77.12 डॉलर प्रति बैरल हो गया है जो कल 76.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम  चढ़कर 83.85 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है जो कल 82.83 डॉलर प्रति बैरल था।

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट

भारतीय सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए रेट के अनुसार, राजस्‍थान के जयपुर में आज पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 108.54 रुपये लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 49 पैसे की बढ़त के साथ 93.85 रुपये लीटर हो गया है। यहीं नहीं महाराष्‍ट्र में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी गई है। महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद पेट्रोल आज 83 पैसे चढ़कर 106.96 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 1.78 रुपये महंगा होकर 95.94 रुपये लीटर पर कारोबार कर रहा है।

चार महानगरों में आज ये है दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें: अगले 2 दिन इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल