बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में है। बता दें कि कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘फोन भूत’ आधिकारिक इंट्रोडक्शन वीडियो एक दिन पहले मेकर्स और इसकी कास्ट ने शेयर किया था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिद्धांत, कैटरीना और ईशान के लुक भी रिवील हुए हैं।
इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। जब से फिल्म की घोषणा की गई थी, कलाकारों के फैंस तीनों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। मंगलवार को मेकर्स ने खास अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी किया है।
बता दें कि कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी ने अपनी ‘फोन भूत’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है। यह तीनों की पहली फिल्म है। पोस्टर में कलाकारों को देसी घोस्टबस्टर्स के रूप में दिखाया गया है। कैटरीना, ईशान और सिद्धांत मैचिंग ग्रीन आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में कई भूत नजर आ रहे हैं। पोस्टर में एक मैजिक बोर्ड, पोर्शंस और भी बहुत कुछ है, जो फिल्म के सुपरनैचुरल एलिमेंट्स की ओर इशारा करता है।
पोस्टर को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, ‘फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है। 7 अक्टूबर, 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में आ रही है।’ ईशान ने इसी तरह के कैप्शन के साथ पोस्टर शेयर किया है। वहीं ईशान खट्टर ने फिल्म में अपने किरदार के नाम का भी खुलासा किया। ईशान ने लिखा, ‘#फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है 7 अक्टूबर, 2022 को आ रहा है आपके आस-पास के सिनेमाघर! मेरे सबसे अनोखे किरदार गुल्लू से मिलिए- और उसके पूरे नाम का अनुमान लगाने की कोशिश कीजिए।’
‘फोन भूत’ 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है, जो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ से टकराएगी। फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी कहानी रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है। ‘फोन भूत’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, जिसकी मालकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Sonu sood: सोनू सूद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया उन्हें कई बार राजनीति में…
Heart Attack: सर्दियों के मौसम में दिल की बीमारियाँ और हार्ट अटैक के मामलों में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी पर नियंत्रण के…
Deep Secrets Of Mens: पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की…