इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स इस मौके पर अपनी योगा वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। बता दें बी टाउन एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन भी बेटे की तरह फिटनेस फ्रीक है। वहीं आज योग डे के मौके पर ऋतिक रोशन की 67 साल की मां पिंकी रोशन ने इस खास दिन को अपने ही अंदाज में मनाया है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।

पिंकी रोशन ने पानी के अंदर किया योगासन

hrithik-roshans-mother-pinky

बता दें कि पिंकी रोशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लिखकर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पिंकी पानी के अंदर पद्मासन की मुद्रा में बैठकर Aqua yoga करती दिख रही हैं। इस मुद्रा में वह आंखें बंद करके पानी पर तैरती नजर आ रही हैं। उनके पीछे एक ट्रेनर भी मौजूद नजर आ रहा है। पिंकी रोशन वीडियो में पानी में आसन लगाकर योग करती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर कई लोग हैरान रह जाते हैं।

बता दें कि ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन फिटनेस के मामले में अव्वल हैं। पिंकी अक्सर अपने वर्कआउट, योगा, एक्सरसाइज के ऐसे वीडियो पोस्ट करती हैं, जिन्हें देखकर अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। पिंकी रोशन इस उम्र में भी खुद को फिट रखने के लिए जिस जुनून के साथ कड़ी मेहनत करती हैं, वह वाकई कई लोगों के लिए प्रेरणा है।