India News (इंडिया न्यूज़), Plastic Ban In Mumbai: मुंबई में प्लास्टिक की थैली तेजी इस्तेमाल हो रही है इसको लेकर बीएमसी कड़े कदम उठाने जा रही है। बीएमसी ने इसके लिए पांच लोगों की टीम बनाई है जो प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले वेंडर्स के खिलाफ एक्शन लेगी। मुंबई वालों के हाथ में 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक बैग पाए जाने पर सीधे 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
बीएमसी ने दुकानदारों के खिलाफ की करवाई
अब तक बीएमसी दुकानदारों के खिलाफ ही करवाई करती थी, लेकिन अब गणपति उत्सव के पहले बीएमसी प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों पर भी नजर रखेगी। मुंबई के प्रभादेवी इलाके में सब्जी खरीद रहे ग्राहकों ने एबीपी न्यूज को बताया कि बीएमसी का निर्णय सही है, लेकिन ग्राहकों पर जुर्माना नहीं लगाना चाहिए। दुकानदारों या सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक की थैली नहीं रखनी चाहिए।
सब्जी विक्रेता पर हुई करवाई
वहीं सरकार हमें कोई और विकल्प नहीं देती हैं, इसीलिए नागरिक भी इतने लापरवाह हो जाते हैं हालांकि, नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी जरूरी हैं वहीं इलाके में सब्जी बेच रहे सत्यम ने मीडिया को बताया कि बीएमसी उन पर भी करवाई करती है। हालांकि ग्राहक कभी अपने बैग लेकर नहीं आते हैं और थैली की मांग करते हैं। नागरिकों को जिम्मेदारी उठानी चाहिए हम अगर थैली नहीं रखेंगे तो ग्राहक हमसे समान नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें- Tomato Price Today: औंधे मुंह गिरा टमाटर का दाम, जानें क्या है ताजा भाव