PM in Madhya Pradesh
इंडिया न्यूज, भोपाल :
PM in Madhya Pradesh देश के जनजातीय समाज व इसके इतिहास को अंधेरे में रखा गया। भारत की आबादी का 10 फीसदी हिस्सा होने के बावजूद सरकार ने उनके योगदान को नजरअंदाज कर दिया। आदिवासियों की परंपरा, उनकी बहादुरी को नजरअंदाज किया गया।
जनजातीय समाज के योगदान के बिना स्वतंत्रता संग्राम की कल्पना नहीं की जा सकती थी। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनजातीय महासम्मेलन के दौरान कही। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी को बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में जनजातीय समाज का बहुत योगदान है, लेकिन उनके इतिहास को अंधेरे में रखा गया।
PM in Madhya Pradesh कोविड टीकाकरण में पेश की मिसाल
कोविड-19 से जूझते विश्व को उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण में जनजातीय क्षेत्रों और समाज ने एक उदाहरण पेश की है। उन्होंने कहा कि दुनिया के पड़े लिखे देश व समाज के लोग टीकाकरण को लेकर कतरा रहे हैं। वहीं हमारे जनजातीय समाज के भाइयों का वैक्सीनेशन के लिए आगे आना अपने आप में अनोखा है। बाकी लोगों को भारत की जानजाति से सीखना चाहिए।
PM in Madhya Pradesh आदिवासी क्षेत्रों के विकास पर फोकस कर रहे
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चाहे गरीबों के घर हों या शौचालय हों या स्कूल हों या मुफ्त बिजली कनेक्शन। यह सब जिस गति से शहरों में हो रहा है, उसी गति से आदिवासी क्षेत्रों में भी हो रहा है। आज अगर देश के करोड़ों परिवारों को पीने का शुद्ध पानी पाइप से पहुंचाया जा रहा है, तो यही काम आदिवासियों के लिए भी चल रहा है।
Also Read : आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई जारी
Connect With Us : Twitter Facebook