इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Kalyan Yojana Helpline Number: देश भर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा है। इस योजना की शुरुआत की बात करें तो यह योजना कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से केंद्र सरकार ने शुरू की गई थी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को मुफ्त में अनाज देना था। शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की शुरुआत की थी। महामारी के बढ़ते रूप के कारण अभी भी सही तरह से रोजगार के जरिए शुरू नहीं हुए हैं और अब तक कई श्रमिक बेरोजगार हो चुके हैं, ऐसे में जरूरी है कि उन्हें कुछ वक्त तक और मुफ्त में अनाज दिया जाए, इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस मुफ्त आराधना को नवंबर तक बढ़ा दिया जाए।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। देखा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को सही तरह से अनाज नहीं दिया जा रहा है, अगर आप और आपके आसपास के लोग इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर :- 1800-180-2087
टोल फ्री नंबर :- 1800-212-5512
Also Read : Seva hi Samarpan Abhiyan 2021
योजना के अंतर्गत देश के सभी गरीबों को सरकार की तरफ से 5 किलो गेहूं अथवा चावल एवं 1 किलो दाल परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए दी जा रही है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण सभी व्यवसाय बंद कर दिए गए थे, जिस कारण श्रमिकों को अपने गांव वापस लौटना पड़ा और इस तरह उनको अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिस कारण उनके पास जीवन यापन के लिए कोई जरिया नहीं रहा, ऐसे में केंद्र सरकार ने गरीबों को मजबूरी को समझा और मुफ्त में अनाज देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की।
केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाए, परंतु कई स्थानों के खाद्य अनाज डीलर इस दिशा में बेईमानी कर रहे हैं और अनाज नहीं दे रहे। जोकि एक दंडनीय अपराध है, जिसके खिलाफ सरकार ने कदम उठाने का फैसला लिया है, परंतु इसके लिए जरूरी है कि पीड़ित जनता इस तरह की गतिविधि की सूचना प्रशासन को दे।
अनाज न मिलने पर पीड़ित जनता खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय या फिर राज्य के उपभोक्ता सहायता केंद्र पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।
Also Read : CM Kisan Mitra Energy Yojana 2021
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…