Categories: Live Update

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021: पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉन्च की गई प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना को लेकर छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के बीच बेहद कम उत्साह देखने को मिल रहा है। 12 सितंबर को लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत देश के 3 करोड़ लघु कारोबारियों, उद्मियों और दुकानदारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अब तक 7 महीने में सिर्फ 36,477 लोगों ने ही इस स्कीम के लिए नामांकन कराया है। योजना के लिए लॉन्च किए गए पोर्टल पर यह आंकड़ा दिया गया है।

योजना की क्या हैं विशेषताएं (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021)

  • योजना में शामिल होने वाले व्यापारी

इस योजना में ऐसे व्यापारियों को शामिल करने का फैसला लिया गया है जोकि किसी छोटे दूकान के मालिक हो, खुदरा व्यापारी हो, दाल – चावल आदि इसी तरह की मिल के मालिक हो। इसके अलावा कमीशन एजेंट हो, रियल एस्टेट ब्रोकर हो या फिर किसी छोटे होटल या रेस्तरां के मालिक या वहां काम करने वाले कर्मचारी भी इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • वृद्धावस्था में सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना

इस योजना के माध्यम से सरकार का केवल एक उद्देश्य हैं कि सरकार छोटे व्यापारियों को उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से संबंधित कोई परेशानी ना हो और इसके लिए पेंशन प्रदान करना चाहती हैं। साथ ही उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर भी बनाना चाहती है। ताकि वे अपनी वृद्धावस्था में भी खुशहाल जिन्दगी जी सकें।

  • पेंशन की राशि

इस योजना के तहत पात्र होने वाले छोटे व्यापारियों को उनकी वृद्धावस्था के दौरान यानी कि उन्हें 60 साल की उम्र पार कर लेने के बाद पेंशन के रूप में प्रतिमाह 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

  • नोडल एजेंसी

इस योजना में नोडल एजेंसी के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को चुना है, ताकि वह पेंशन फण्ड को मैनेज कर सके, पेंशन के भुगतान के लिए जिम्मेदार हो सके और साथ वह सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी के रूप में भी कार्य करेगी।

  • बैंक खाते में राशि का वितरण

इस योजना में लाभार्थी एवं सरकार दोनों के द्वारा 50:50 प्रतिशत प्रीमियम जमा किया जायेगा। आवेदक को मिलने वाली पेंशन की राशि उसके उस बैंक खाते में जमा की जाएगी जो उनके आधार कार्ड से लिंक किया हुआ होगा।

Also Read : Seva hi Samarpan Abhiyan 2021

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021)

  • आधार कार्ड

आवेदक की पहचान, उसकी उम्र और बैंक खाते में पैसे जमा करने के लिए आधार कार्ड आवेदक के पास होना बेहद आवश्यक है। यह दस्तावेज बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

  • आवेदक की फोटो

आवेदक द्वारा जमा किये जाने वाले आवेदन फॉर्म में आवेदक को अपनी एक पासपोर्ट आकर की फोटोग्राफ भी लगानी होगी. इसलिए आवेदक उसे भी अपने साथ रखें।

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर

इस योजना में चूकि छोटे व्यापारियों को आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है इसलिए इसमें उनका सालाना टर्नओवर भी निर्धारित किया गया है इसे साबित करने के लिए आवेदकों को अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर आवेदन फॉर्म में देना आवश्यक है।

  • बैंक खाते की पासबुक

इस योजना में दी जाने वाली पेंशन की राशि और जमा की जाने वाली प्रीमियम की राशि सब कुछ बैंक खाते में ही जमा की जानी है इसलिए आवेदकों को अपने बैंक खाते की पासबुक की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करनी होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021)

  • व्यापारियों, स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुवात हो चुकी है। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है, जिसके द्वारा खुद पंजीयन किया जा सकता है।
  • योजना में पंजीयन के लिए सबसे पहले पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना पोर्टल में जाएँ।
  • यहाँ सीधे हाथ तरफ क्लिक हियर अप्लाई लिखा होगा, उसे क्लिक करें। जिसके बाद 2 विकल्प आयेंगे. पहला खुद से रजिस्ट्रेशन एवं दूसरा सीएससी सेंटर के द्वारा।
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगें तो, मोबाइल नंबर और कैप्चा कॉड डालने का आप्शन आएगा। जिसके बाद मोबाइल में ओटीपी नंबर आएगा, जिसे आपको इसमें डालना होगा।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें सारी जानकारी सही-सही भरकर उसे जमा करें।

ऐसे करें आवेदन (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए 3.25 कॉमन सर्विस सेंटर निर्धारित किये हैं, आवेदक अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकता है।
  • इसके अलावा आवेदन फॉर्म वह ऑनलाइन भी कॉमन सर्विस सेण्टर की वेबसाइट में लॉग इन करके भी प्राप्त कर सकता है।
  • फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद आवेदकों को उसमें सभी पूछी जाने वाली जानकारी भरनी होगी. और फिर वीएलई एजेंट के पास अपने इस आवेदन फॉर्म को उसे जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद, प्रीमियम की पहली किश्त आवेदक को कैश के रूप में एजेंट को देनी होगी, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी एवं एजेंट द्वारा आवेदक को पेंशन कार्ड दिया जायेगा, जिसमें यूनिक नंबर होगा जिसके द्वारा लाभार्थी अपनी सारी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021

Also Read : CM Kisan Mitra Energy Yojana 2021

Connect With Us: Twitter facebook

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

Heavy Snowfall Himachal: भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 2000 पर्यटक वाहन फंसे, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

India News (इंडिया न्यूज), Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने…

17 minutes ago

MP Sehore News: एमपी के मानपुरा गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूमों की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

India News (इंडिया न्यूज),MP Sehore News: मध्य प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में…

20 minutes ago

महाकुंभ आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर के साथ भयंकर हादसा, हॉस्पिटल में भर्ती

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…

31 minutes ago

Bihar Police: अब शराबियों का होगा सफाया! बिहार पुलिस करेगी ये काम, हो गई सारी तैयारी

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, लेकिन फिर…

31 minutes ago