शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य राज्यों (एससीओ-सीओएचएस) के प्रमुखों की परिषद का 22 वां शिखर सम्मेलन COVID-19 महामारी के दो साल बाद शुक्रवार को समरकंद, उज्बेकिस्तान में शुरू हो रहा है। वहीं पीएम मोदी SCO Summit स्थल पर पहुंचे चुके है। कुछ ही देर में पीएम मोदी ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, उज्बेक राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। आपको बता दें  एससीओ के शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।