Live Update

PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंच चुके है। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का के उपलक्ष्य पर आज आयोध्या में बड़े-बड़े चहरे उपस्तिथ हुए है। इन चेहरों में राजनीतिक जगत के अलावा व्यापार, मनोरंज और साधु संत शामिल हुए हैं।

पीएम मोदी का आज के शेड्यूल के हिसाब से पीएम आज  सुबह 10.25 बजे पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुच कर दोपहर 12.05 से 12.55 बजे प्राण प्रतिष्ठा के अभिजीत मुहूर्त पर पूजा में शामिल होंगे। पूजा  के बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाले हैं। वहीं दोपहर 2.10 बजे कुबेर टीला पर पहुंचेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा से जूड़े 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त

  • सोमवार को 12 सेकेंड 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 सेकेंड 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच अभिजीत गणेश द्वार पर भगवान राम की अयोध्या में नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी प्रकार अभिजीत की 84 सेकेण्ड की धार्मिक गतिविधियाँ विधाता की इच्छा हैं।
  • सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच हर तरफ वेदों के मंत्र गूंजेंगे। पीएम मोदी पूजा समारोह के मेजबान होंगे। उनके हाथों 84वें दूसरे अभिजीत महोत्सव में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
  • सुबह करीब 5:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कपाट खुले। भगवान को स्नान कराकर शृंगार किया गया। जिस तरह स्थानीय मंदिर में रामलला की पूजा होती है, उसी तरह उनकी पूजा, शृंगार और भोग भी लगाया जाएगा।
  • प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही मूर्ति का शृंगार भी किया जाएगा। सुबह करीब आठ बजे पंचांग पूजा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा पूजा शुरू होगी। सबसे पहले गणेश अंबिका पूजा की जाएगी। उसके बाद कलश पूजा, सप्त घृत मातृका पूजा, षोडस द्रव्य पूजा होगी।
  • इनके बाद 64 योगिनी पूजन, भूमि पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, 10 दिग्पाल पूजन, नवग्रह पूजन, ब्रह्मा-विष्णु-महेश और इंद्र पूजन होगा। इसमें यज्ञ मंडप और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का पूजन होगा। इस पूरी पूजा के दौरान यजमान के रूप में अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी मौजूद रहेंगे। ये दोनों सभी पूजाओं में शामिल होते हैं। यह साड़ी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निर्धारित महोत्सव पूजा से पहले तैयार हो जाएगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह से बाहर आएंगे तो सबसे पहले पशुपालन मंदिर से निकले रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे पंचांग पूजा करेंगे। यह मंदिर पूजा है।

Also Read:-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

24 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago