India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Indonesia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जकार्ता में 20वें आसियान-इंडिया समिट और 18वें ईस्ट एशिया समिट में शामिल होंगे। बता दें जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जकार्ता के होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों का अभीवादन किया। जकार्ता में होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उनसे हाथ मिलाया। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कुछ अहम बाते की। उन्होंने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
पीएम ने आगे कहा, “आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है…भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है…वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है।”
सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,”वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है…वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है…21वीं सदी एशिया की सदी है…मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।”
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…