प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड को करीब 16 हजार 835 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। वह दोपहर करीब पौने एक बजे वायुसेना के विशेष विमान से नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने रोड शो निकालकर जनता का अभिवादन किया। वह देवघर से 10 किलोमीटर रोड शो करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा की।