India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Kerala Visit: पीएम मोदी आज 25 अप्रैल केरल के दौरे पर गए हैं यहां पर उन्होंने कई प्रोजक्ट का उद्घाटन किया। यहां उन्होनें जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि केरल के पास देश और दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है केरल का विकास होगा तभी भारत का विकास होगा।  आज केरल को विकास से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स मिले हैं आज केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है वंदे भारत ट्रेन मेड इन इंडिया ट्रेन है।

बीते 9 साल में भारत का विकास हुआ है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते 9 सालो में भारत का विकास हुआ है केंद्र में एक निर्णायक सरकार है जो भारत के हित में फैसले लेती है, भारत की बढ़ती हुई शक्ति और इसकी ताकत का लाभ विदेश में रहने वाले प्रवासियों को भी मिल रहा है बीते 9 सालों से भारत में कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व स्केल पर काम किया जा रहा है।

वॉटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी ‘मेड इन इंडिया’ है – पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि कोच्चि वॉटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी ‘मेड इन इंडिया’ है, यूनिक है इसके लिए मैं कोच्चि शिपयार्ड को भी बधाई देता हूं। वॉटर मेट्रो से कोच्चि के इर्द-गिर्द के द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा। इससे कोच्चि की ट्रैफिक समस्या भी कम होगी और बैक वॉटर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा केरल में हो रहा यह प्रयोग देश के अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बनेगा।

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह की सुनवाई के दौरान गीता लूथरा ने दी ये दलील, कोर्ट में सुनवाई जारी