PM Narendra Modi in Somnath Temple: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सोमनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। जहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी है। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान हाथ जोड़कर भगवान सोमनाथ की अराधना की। काफी देर तक पीएम मोदी ने भगवान का ध्यान लगाया। पीएम मोदी को मंदिर के दो पंडितों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई। भगवान सोमनाथ के ऊपर पीएम मोदी ने पुष्प भी अर्पित किए।

Also Read: पीएम मोदी की आज गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां, कांग्रेस के गढ़ सौराष्ट्र में करेंगे धुआंधार प्रचार अभियान