इंडिया न्यूज़(दिल्ली): भारत के प्रधानमंत्री ने आई टू यूटू की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित किया,सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री याईर लापीड को पदभार ग्रहण करने की बधाई दी और बैठक की मेजबानी करने के लिया उनका धन्यवाद किया,पीएम ने कहा की हम सही मायनो में एक अच्छे साझेदार और मित्र है,आज की इस पहली समिट से ही आई टू यूटू ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है,हमने कई क्षेत्रों में साझा परियोजना की पहचान की है और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है.

पीएम ने कहा की बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल भी है,मुझे पूरा विश्वास है आई टू यूटू कि से हम वैश्विक स्तर पर ऊर्जा,सुरक्षा,खाद्य सुरक्षा और आर्थिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे.