Live Update

प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, तस्वीरें भी खींची

PM Modi To Release Cheetahs: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों को छोड़ दिया है। पार्क के अंदर इन सभी चीतों को विशेष बाड़ों में रखा गया है। नामीबिया से भारत लाए गए इन चीतों को पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स को खोलकर तीन चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा है। जिसके बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने इनकी तस्वीरें भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

PM Modi To Release Cheetahs

पीएम ने 3 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी भी सुबह 10.30 बजे कूनो पहुंचे। जिसके बाद वह कूनो नेशनल पार्क पहुंचे। जहां सुबह 10 बजे चीतों को चिनूक हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क पहुंचने के कुछ देर बाद तीन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है।

सीएम शिवराज भी रहे मौजूद

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पीएम मोदी के साथ रहे। बता दें कि नामीबिया से इन सभी चीतों को भारत लाया गया है। इन चीतों में से 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच है और नर चीतों की उम्र 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है। भारत में साल 1952 में चीते को विलुप्त घोषित किया गया था। साल 2009 में ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ शुरू किया गया था।

Akanksha Gupta

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

17 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

42 minutes ago