इंडिया न्यूज, मुंबई:
PM Modi condoles on Akshay Mother Death: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मम्मी अरुणा भाटिया का आठ सितंबर को निधन हो गया था। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अक्षय कुमार को चिट्ठी लिखकर मां के निधन पर दुख जताया है। अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का ये लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को भेजे इस लेटर में लिखा है- ‘अच्छा होता मैं ये पत्र आपको कभी नहीं लिखता। एक आदर्श दुनिया में ऐसा समय कभी नहीं आना चाहिए था। मैं आपकी मम्मी अरुणा भाटिया के निधन से बेहद दुखी हूं। उस दिन जब मैंने आपसे बात की थी तो आप बेहद उदास थे। आपने अपनी भावनाओं को इन शब्दों में लिखा, ‘ वह मेरी सब कुछ थीं। आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता। आपने अपनी मेहनत और लग्न से सफलता हासिल की है। अपने सफर में आपने कई मुश्किलों को अवसर में बदल दिया ये सब आपने अपने मूल्यों और आत्म शक्ति के जरिए किया। ये सभी सीख आपको अपने पेरेंट्स से मिली है।’ पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘जब आपने अपने करियर की शुरूआत की होगी तो लोग आपको लेकर संशय में होंगे। वहीं, कुछ कृपालु भी रहे होंगे। इस दौरान आपकी मम्मी आपके साथ किसी चट्टान की तरह खड़ी रहीं। चाहे सफलता की ऊंचाई हो या फिर असफलता का गर्त उन्होंने हमेशा आपको सहारा दिया होगा। उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि आप हमेशा दयालु और विनम्र रहें। उन्होंने आपके अंदर समाज सेवा की आदत भी डाली, जिसकी झलक आपके समाजिक कार्यों में दिखती है।’
लेटर में पीएम आगे लिखते हैं, ‘आपने जिस तरह से उनका ख्याल रखा वह सभी के लिए प्रेरणादायक है। ये जानते हुए भी कि उनका प्यारा बेटा देश का सबसे चहेता और बहुमुखी एक्टर हैं, वह दुनिया छोड़कर चली गईं।’ लेटर के आखिरी में पीएम ने लिखा, ‘दुख के इस पल में शब्द आपके साथ न्याय नहीं कर सकते हैं। उसकी यादों और विरासत को आप हमेशा संभालकर रखें। उन्हें हमेशा गौरवान्वित करें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’
Seema Haider Baby Name: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: शुक्रवार को राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ली। अजमेर, अलवर,…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने…
विशेष पुलिस टीम ने मारा छापा India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर रेंज की विशेष…
India News (इंडिया न्यूज़),Meertut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur Crime News: जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक गोलू गोस्वामी की…