प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. यह बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है. बैठक में पहुंचने से पहले पीएम मोदी का दिल्ली में रोड शो हुआ है. पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक पटेल चौक से शुरू हुआ. पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर संपन्न होगा. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करने जा रहे हैं.