प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लोगों की एक विशाल सभा को बधाई दी।

देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार लिया भाग

प्रधानमंत्री का अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होना बेहद खास है। बता दें इसे खास इस लिए बताया जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री ने कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लिया है।

हिमाचल दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया।