इंडिया न्यूज,( दिल्ली ) :  आज प्रातः काल 3.30 बजे के करीब पीएम मोदी की मां हीराबेन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मां हीराबेन पिछले कई महीनो से बीमार चल रही थी. पिछले दिनों ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका इलाज किया जा रहा था. उनसे मिलने पीएम मोदी अस्पताल भी गए थे और उनका हाल जाना था. आज अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि हीरा बा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसकी सूचना मिलते ही पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे और इसकी मां के अंतिम दर्शन कर उन्हें मुखाग्नि दी.

इस खबर के सामने आने के बाद देश विदेश की तमाम हस्तियों ने पीएम मोदी को ढांढस बंधाया और शोक व्यक्त किया . इसी कड़ी में पड़ोसी देश पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. वही उन्होंने ट्वीट करते हुए “लिखा कि मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपनी मां के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं”

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी मां हीराबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएमओ को टैग करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि “प्यारी मां श्रीमती हीराबा मोदी के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में, मैं पीएम मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं”