प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी 11 बजे अपने सरकारी आवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी पदक विजेताओं की मेजबानी करेंगे। हाल ही मेें इंग्लैंड के बर्मिंघम में गेम्स हुए थे और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 22 गोल्ड सहित 61 मेडल जीते हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, मैं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दल के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं। हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को खेलों में गर्व है।