होम / PNB Interest Rates : ब्याज दरों में पीएनबी ने की कमी! होम और कार लोन पर ग्राहकों को छूट

PNB Interest Rates : ब्याज दरों में पीएनबी ने की कमी! होम और कार लोन पर ग्राहकों को छूट

Sameer Saini • LAST UPDATED : October 14, 2021, 10:46 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

PNB Interest Rates : पंजाब नेशनल बैंक ने त्योहारों के अवसर पर गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया। बैंक ने बताया कि उसने सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बदले दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर में 1.45 फीसदी कमी कर दी है। इस सरकारी बैंक ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर अब 7.20 फीसदी और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।

किफायती दरों पर होम लोन (PNB Interest Rates)

पीएनबी ने होम लोन की ब्याज दरें भी घटा दी हैं। अब बैंक ग्राहकों को 6.60 फीसदी की किफायती दरों पर होम लोन उपलब्ध कराएगा। वहीं, पीएनबी के कार लोन की दरें 7.15 फीसदी से शुरू होती है, जबकि पर्सनल लोन को पीएनबी के ग्राहक 8.95 फीसदी की शुरूआती ब्याज दर पर ले सकते हैं। पीएनबी ने फेस्टिव सीजन पर दिए जाने वाले विशेष आफर के तहत इन सभी लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है।

सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह से छूट (PNB Interest Rates)

बैंक ने सोने के आभूषण व एसजीबी लोन पर सर्विस चॉर्ज और प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी तरह से छूट देने का ऐलान किया है। बता दें कि पीएनबी ने होम लोन और आटो लोन पर भी सर्विस चॉर्ज तथा प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है। हालांकि, बैंक ने होम लोन पर मार्जिन घटा दिया है। ग्राहक अब संपत्ति मूल्य के 80 फीसदी तक ही होम लोन ले सकेंगे।

पीएनबी की नई ब्याज दरें (PNB Interest Rates)

  • होम लोन 6.60%
  • कार लोन 7.15%
  • एसजीबी लोन 7.20%
  • गोल्ड ज्वेलरी लोन 7.30%
  • पर्सनल लोन 8.95%

Also Read : Teclast T50 Tablet हुआ लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.