PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore : पंजाब नेशनल बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। बैंक की ओर से बताया गया कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 620.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वही सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 21,262.32 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,279.79 करोड़ रुपये थी।
बैंक का परिचालन लाभ भी जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान घटकर 4,021.12 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,674.91 करोड़ रुपये था। रिपोर्टिंग तिमाही के दौरान पीएनबी बैंक की एनपीए मामूली रूप से बढ़कर 13।63 फीसदी हो गईं। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13.43 फीसदी थी।
हाल ही में पीएनबी ने फेस्टिव आॅफर के तहत गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया। बैंक ने बताया कि उसने सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बदले दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर में 1।45 फीसदी कमी कर दी है। इस सरकारी बैंक ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर अब 7.20 प्रतिशत और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।
पीएनबी ने होम लोन की ब्याज दरें भी घटा दी हैं। अब बैंक ग्राहकों को 6।60 फीसदी की किफायती दरों पर होम लोन उपलब्ध कराएगा। वहीं, पीएनबी के कार लोन की दरें 7.15 प्रतिशत से शुरू होती है, जबकि पर्सनल लोन को पीएनबी के ग्राहक 8.95 प्रतिशत की शुरूआती ब्याज दर पर ले सकते हैं
PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore
Read Also : How to Identify the Best Almonds and its Benefits कैसे करें बेस्ट बादाम की पहचान और इसके फायदे
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…