North Eastern Police Academy recruits 28 posts including MTS नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी ने एमटीएस सहित 28 पदों पर निकाली भर्ती

इंडिया न्यूज़।

Police Academy Recruits:पुलिस अकादमी में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है है कि नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी  ने एमटीएस, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन सहित

पदों की संख्या : 28

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम पदों की संख्या
एमटीएस (कुक) 2
एमटीएस (मसालची) 1
एमटीएस (वाटर कैरियर) 2
एमटीएस (कैंटीन) 1
एमटीएस स्वीपर 1
पंप आॅपरेटर 1
प्लंबर 1
इलेक्ट्रिशियन 1
लाइफ गार्ड 2
एमटीएस सईस 1
कांस्टेबल एमटी 2
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक 4
कांस्टेबल बैंड 2
कांस्टेबल जीडी 8

सैलरी

एमटीएस- लेवल-1 (18000-56900)
पंप आॅपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, लाइफ गार्ड- लेवल-2 (19900-63200)
कांस्टेबल- लेवल-1 (18000-56900)

योग्यता

एमटीएस झ्र एमटीएस कैटेगरी के पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड की जानकारी जरूरी है।
पंप ऑपरेटर- 10वीं पास। साथ ही मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
प्लंबर- 10वीं पास होने के साथ प्लंबर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। साथ ही दो साल का प्रैक्टिकल अनुभव।
लाइफ गार्ड- 10वीं पास होने के साथ तैराकी का सर्टिफिकेट। लाइफ गार्ड या तैराक के रूप में कार्य का दो साल का अनुभव।

कांस्टेबल एमटी- 10वी पास होने के साथ लाइट व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही तीन साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकनिज्म की अच्छा नॉलेज होना चाहिए।

कांस्टेबल मोटर मैकेनिक- 10वीं पास होने के साथ मोटर मैकनिज्म में डिप्लोमा। साथ ही लाइट या मीडियम या हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा वाहन रिपेयर का दो साल का अनुभव जरूरी है।
कांस्टेबल बैंड- 10वीं पास होने के साथ बिगुल या साइड ड्रम जैसे म्युजिकल स्ट्रूमेंट बजाने का अनुभव होना चाहिए।
कांस्टेबल जीडी- 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

कांस्टेबल- 18 से 27 साल

अन्य पद- 18 से 25 साल

Read More: Recruitment for 454 posts in Lucknow, apply soon 

Connect With Us: Twitter Facebook