इंडिया न्यूज, कुपवाड़ा:
(Jammu-Kashmir) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आतंकियों ने मंगलवार को एक के बाद एक 3 हमले किए थे, जिसमें इन 3 नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार पूरा दिन सर्च आपरेशन चलाया। वहीं रात को कुपवाड़ा के करनाह क्षेत्र की नियंत्रण रेखा के निकट हजीत्रा गांव से आठ हथगोले और एक पिस्तौल बरामद हुई है। इसके साथ ही दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेने का भी दावा किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने हथगोले और पिस्तौल बरामद करने के साथ दो व्यक्तियों को गिराफ्तार किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।