इंडिया न्यूज, खन्ना :
जिला पुलिस ने आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करते अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 72 एटीएम कार्ड बरामद किए है। जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता प्राप्त की। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खन्ना पुलिस के एसपी मनप्रीत सिंह, डीएसपी राजन परमिंदर सिंह, थाना सिटी-1 के रविंदर कुमार, एएसआई जगतार सिंह और उनकी टीम ने रतनहेड़ी फाटक पर लगाए नाके के तहत यह कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में लोगों से ठगी की थी। यह लोगों से बैंक के एटीएम कार्ड बदलकर उनसे ठगी करते थे। आरोपियों की पहचान हीरापुर थाना निवासी मनोज पुत्र सोनू कोतवाली कालपी, जालुन जिला, उत्तर प्रदेश तथा भूरा पुत्र सुमित नारायण निवासी कंझारी, थाना कठौद, जिला जालुन, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि इनका निशाना कम पढ़े लिखे लोग, महिला व बुजुर्ग होते थे। जिन्हें ये मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदल देते थे और उनके एटीएम कार्ड नंबरों का गलत इस्तेमाल करते हुए ठगी का शिकार बनाते थे। लोगों से लिए एटीएम कार्ड पर आरोपी कानपुर, लखनऊ, दिल्ली के विभिन्न एटीएम के जरिए उनके पैसे निकालते थे।

एटीएम कार्ड पाने के लिए साथियों को देते थे रुपए का लालच

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने कुछ परिचितों और ग्रामीणों को उनके एटीएम कार्ड प्राप्त करने और उनके बैंक खातों में कुछ पैसे जमा करने का लालच देते था। एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकालने के बाद भी, वे कुछ तकनीक में एटीएम लेनदेन को मोड़ सकते थे।