Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहें हैं। आज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होना है। वहीं परिवार बेटी तुनिषा के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। ऐसे में पुलिस इस केस को बेहद गंभीरता से ले रही है। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक्ट्रेस के एक्स बॉयेफ्रेंड आरोपी शीजान खान को भी पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। ऐसे में अब पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगए है, जिनके जारिए इस केस में कई बड़े खुलासे हो सकते है।
फॉरेंसिक लैब को भेजे सबूत
जानकारी के मुताबिक बता दें कि तुनिषा शर्मा ने जिस फंदे से फांसी लगई थी, वहां से पुलिस को खून के निशान मिले हैं और एक्ट्रेस के कान के झुमके और गोल्ड चेन को भी पुलिस ने बरामद कर फॉरेंसिक लैब को भेज दिया है। साथ ही तुनिषा शर्मा हत्याकांड में एक और अहम बात सामने आई है. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस और आरोपी शीजान खान के बीच ज्यादा लंबा प्रेम संबंध नहीं था, दोनों के बीच महज 3 महीने का रिलेशन था. जिसके बाद शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा और शीजान के बीच ये प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और तीन महीने में ही खत्म हो गया था. पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि शीजान खान ने दोनों के बीच उम्र के फासले के बारे में भी कई बार बात की है. जिसके बाद उम्र और धर्म को देखते हुए उसने ब्रेकअप कर लिया।
एक्ट्रेस और शीजान के कॉल और मैसेज की चल रही जांच
वसई पुलिस एक अन्य अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पुलिस तुनिषा शर्मा और शीजान खान के व्हाट्सएप मैसेज और कॉल रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है. आपको बता दें कि पुलिस एक्टर के प्रेगनेंट होने को लेकर भी जांच कर रही थी, लेकिन तुनिषा की पोस्टमार्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद यह साफ हो गया था कि तुनिषा शर्मा प्रेगनेंट नहीं थी।