इंडिया न्यूज़(रांची):रांची पुलिस ने पांच जून को हुए हिंसा में शामिल लोगो की तस्वीरें जारी की है ,लोगो से इन्हे ढूढ़ने में पुलिस की मदद करने का आग्रह किया गया है.
रांची पुलिस ने तस्वीरें जारी करते हुए लोगो से अपील की है,अगर यह लोग कही भी दिखे तो रांची सिटी डीसीपी, डीसीपी हटिया,डेली मार्केट थाना प्रभारी ,लोअर बाजार थाना प्रभारी ,डीसीपी कोतवाली इन में से किसी एक को सूचना दे, पुलिस ने इन अधिकारियो के संपर्क सूत्र भी जारी किए है.
पांच जून को झारखण्ड की राजधानी रांची में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर पर की गई टिपण्णी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान रांची में हिंसा हुए थी, जिसके बाद 12 थाना छेत्रो में धारा 144 लगाना पड़ा था,इस मामले में अब तक पुलिस की तरफ से 25 मामले दर्ज किए गए है ,दस से जायदा लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है.