India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: देश में शादी के नाम पर झांसा देकर लूटने की रोजाना कई खबरें सामने आ रही है. इसी बीच उड़ीसा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
दूल्हे की आंख में धूल झोंकर सारे जेवर लूट
दरअसल इसी साल जून के महीने में हेम चौधरी नाम के लड़के के साथ उड़ीसा की रहने वाली ममता ने शादी की थी. जिसके बाद लड़की ठीक तीसरे दिन दूल्हे की आंख में धूल झोंकर सारे जेवर लूट कर ले गई थी. जिसके बाद पीड़ित पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अब कई महीनों के बाद उड़ीसा पुलिस ने महिला को अपने एक साथी के साथ उड़ीसा के खपराकोल बलागीर से दबोच लिया.
आरोपी लड़की ने पीड़ित के साथ उड़ीसा
आरोपी के साथ और दो लोग भी बताए जा रहे हैं. पुलीस ने सभी चार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420,406,419, और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि आरोपी लड़की ने पीड़ित के साथ उड़ीसा के सुहेल मंदिर में झूठी शादी रचाई थी.
अगर आपको भी संभोग करने में हो रही है परेशानी, जानिए मैनफोर्स और वियाग्रा में कौन सबसे अधिक असरदार?
Bihar News: साहब छुट्टी नहीं…महिला सिपाही का थाने में लटका मिला शव, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा
अगर आपको भी संभोग करने में हो रही है परेशानी, जानिए मैनफोर्स और वियाग्रा में कौन सबसे अधिक असरदार?