• कंपनी नुमाइंदे की शिकायत पर मारा छापा

इंडिया न्यूज, Jind News, (Haryana)। Raid in Jind: भिवानी रोड स्थित न्यू श्याम नगर कालोनी में पुलिस ने छापेमारी कर प्रसिद्ध ब्रांडों की काफी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए हैं। पुलिस ने कंपनी नुमाइंदे की शिकायत पर नकली वालपुट्टी बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

जेके कंपनी के 322 खाली और 60 भरे हुए बैग मिले

जेके कंपनी के नुमाइंदे अंदाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेके कंपनी को सूचना मिली थी कि न्यू श्याम नगर निवासी जयभगवान कंपनी के नाम से नकली उत्पाद तैयार कर रहा है।

जिसके आधार पर पुलिस के साथ मिलकर जयभगवान के ठिकाने पर छापेमारी की तो वहां से नकली जेके के 20-20 किलोग्राम के 60 बैग बरामद हुए। 322 जेके कंपनी के खाली प्लास्टिक के बैग बरामद हुए।

धोखाधड़ी व कॉपी राइट एक्ट का मामला दर्ज

ऐसे ही दूसरी कंपनियों के उत्पादों के बैग पाए गए। शहर थाना पुलिस ने अंदाज की शिकायत पर जयभगवान के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपी राइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने जांच की शुरू

शहर थाना के जांच अधिकारी बलवान ने बताया कि कंपनी नुमाइंदे के साथ छापेमारी की गई तो कंपनी के नाम से नकली माल तैयार किया जा रहा था। कंपनी नुमाइंदे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : पुतिन ने रूस में मिलाए यूक्रेन के 4 राज्य, प्रमुख किए नियुक्त

ये भी पढ़ें : अनूठा कदम: एंबुलेंस के लिए पीएम मोदी ने रुकवा दिया अपना काफिला, खूब सराह रहे लोग

ये भी पढ़ें : काबुल के एक स्कूल में बम धमाका, 100 बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें : नए संसद भवन पर शेर की मूर्ति कानूनन सही : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ें : टीवी शो में मुसलमानों की सिर्फ एक प्रतिशत भूमिका से मलाला नाखुश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube