Salman Khan Birthday, Police Lathi Charge on Fans: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। इस खास मौके पर सलमान की झलक पाने के लिए उनके फैंस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इक्ट्ठा हुए, लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सलमान के फैंस पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
आपको बता दें कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सलमान खान के फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। उनके कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। वीडियो में पुलिस के लाठी चार्ज के बाद लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सलमान खान हर साल अपने बर्थडे पर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में आते हैं और फैंस की तरफ हाथ हिला कर उनका शुक्रिया करते हैं।
सलमान ने पोस्ट के ज़रिए भी अपने फैंस को धन्यवाद किया
साथ ही बता दें कि सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें गैलेक्सी अपार्टमेंट के नीचे उनके फैंस की भीड़ देखी जा सकती है। तस्वीर में सलमान खान ने फैंस की तरफ अपना चेहरा किया हुआ है। उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए अपने फैंस के लिए कैप्शन में लिखा है, “आप सभी को धन्यवाद।” इस तस्वीर में सलमान खान ब्लू टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं।