Policy Bazar IPO Listing
इंडियन न्यूज़, नई दिल्ली:
Policy Bazar IPO Listing : पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) और पैसाबाजार (PaisaBazaar) जैसे प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी PB Fintech की सोमवार को स्टॉक मार्केट में जबद्स्त लिस्टिंग हुई । बीएसइ पर कंपनी के शेयर की उछाल देखी गई । और इसका शेयर 17.35 फ़ीसदी प्रीमियर के साथ 1150 रुपये पर लिस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि कीमतों का रुझान काफी हद तक विश्लेषकों की उम्मीदों के अनुरूप ही रहा है। व्ही बता दे ये करीब 2 बजे के असपास 6.70 फीसदी की तेजी के साथ 1,227 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
Also Read:
PharmEasy लाएगी 6500 करोड़ रुपये का आईपीओ
पी बी फिनटेक का आईपीई सब्सक्रिप्शन के लिए 1-3 नवंबर को खुला था। कंपनी ने प्राइमरी रूट के जरिए 5,625 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पी बी फिनटेक के आईपीओ का प्राइस बैंड 940-980 रुपये था। लिस्टिंग से 24 घंटे पहले पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech का आईपीओ ग्रे मार्केट में 150-160 रुपये के प्रीमियम पर था। कंपनी का इश्यू 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 3.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 24 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इसमें 3750 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए । वहीं 1959.72 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल यानी OFS था। IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी ब्रॉन्ड मजबूत करने पर करेगी। इसके अलावा कुछ फंड बिजनेस एक्सपेंशन और स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट की फंडिंग में खर्च होगा।
Connect With Us : Twitter Facebook
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…