मणिरत्नम की फिल्म PS-1 का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त ग्राफिक्स का दिखा कमाल
'पोन्नियिन सेल्वन' ने दो दिन में की इतने करोड़ की कमाई, जाने वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai) :
मणिरत्नम का बिग ड्रीम फिल्म पोन्नियन सेल्वन यानी PS-1 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर चेन्नई स्थित नेहरू इनडोर स्टेडियम में इवेंट का आयोजन कर लॉन्च किया है। पोन्निइन सेल्वन के ट्रेलर को रिलीज होते ही चंद मिनटों में यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। देखते ही देखते ट्रेलर का हजारों व्यू मिल चुके हैं। ऐतिहासिक थीम पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त ग्राफिक्स का कमाल दिख रहा है।
फ़िल्म 5 भाषाओं में होगी रिलीज़
PS-1 एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम समेत दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई जाने-माने सुपरस्टार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर में अनिल कपूर ने दी अपनी आवाज़
जानकारी के अनुसार बता दें PS-1 के हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने आवाज दी है, वहीं दक्षिण भारतीय भाषाओं के ट्रेलर में कमल हासन, राणा दग्गूबटी, पृथ्वीराज सुकुमारन और जयंत काइकिनी ने अपनी आवाजें दी हैं। PS-1 एक मेगा बजट फिल्म है, जिसमें दक्षिण के शक्तिशाली चोल राजवंश में सत्ता संघर्ष की कहानी दिखायी गयी है, जो कल्कि के नॉवल पोन्निइन सेल्वन पर आधारित है। ये फिल्म 30 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।