Pooja Banerjee Becomes Mother
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Pooja Banerjee Becomes Mother टीवी वर्ल्ड से आज एक बच्छी खबर आई। ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे टीवी शो के लिए फेम अभिनेत्री पूजा बनर्जी मां बन गई हैं। आज सुबह पूजा बनर्जी और पति संदीप सेजवाल के घर बेटी ने जन्म दिया। कपल का यह पहला बच्चा है। पूजा बनर्जी के भाई, नील बनर्जी यह जानकारी दी।पूजा बनर्जी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में अभि व प्रज्ञा की बेटी का रोल निभा रही थीं। मां बनने के कारण फरवरी में ही उन्होंने शो को अलविदा कहा था। सेट पर शो की टीम ने पूजा के लिए एक सरप्राइज फेयरवेल पार्टी प्लान की थी।
Read More: Aditya Narayan Shares First Picture With Daughter Tvisha बेटी के लिए सोशल मीडिया को कहा अलविदा
नागपुर में हैं पूजा बनर्जी, जश्न मनाने के मूड में परिवार :नील बनर्जी
नील बनर्जी के अनुसार इस समय पूजा बनर्जी नागपुर में हैं। उन्होंने कहा, हम अपने परिवार में आई नन्हीं परी को लेकर बहुत खुश हैं और हर कोई जश्न मनाने के मूड में है। नील बनर्जी ने कहा कि बच्ची के पिता संदीप सेजवाल और दादी अस्पताल में मौजूद हैं और हम भी बच्ची को देखने जल्द उससे मिलने जाएंगे।
Also Read: Bhojpuri Special Holi Song 2022 एक्ट्रेस नीलम गिरि के ‘जीजा जी के लुंगी’ ने मचाया धमाल
अस्पताल से छुट्टी के बाद दिल्ली में ससुराल के घर जाने का प्लान
पूजा बनर्जी ने कहा, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने परिवार के पास दिल्ली जाएंगी। उन्होंने कहा, दिल्ली में मेरी सास से लेकर दादी सास तक, मुझे और बच्चे की देखभाल के लिए मौजूद होंगे। सच में मेरे लिए यह बहुत एक्साइटेड होगा। इतने सारे लोगों का होना एक आशीर्वाद होगा। इतने सारे लोग बच्ची को दुलार करेंगे, नहलाएंगे। पूजा ने कहा, मैं उन्हें बच्चे के लिए वहां रहने का आनंद देना चाहती हूं और फिर मैं शांति से अपना काम दोबारा शुरू कर सकती हूं। पूजा ने कहा, उनके पिता एक साल के लिए बेड रेस्ट पर हैं और वह उनसे भी नहीं मिल पाई हैं।
Also Read : Bhojpuri Latest Holi Song 2022 सॉन्ग में दिखेगी खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री
Connect With Us : Twitter Facebook