इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Poonam Pandey: कंगना रनौत का ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉकअप अब अपने आखिरी स्टेज पर है। वहीं अब कंटेस्टेंट्स के साथ साथ फैंस की भी धड़कनें लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं शो में अब कुछ का सफर भी धीरे धीरे खत्म हो रहा है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार शो से लेटेस्ट एलिमिनेशन पूनम पांडे का हुआ है। पूनम पांडे पहले दिन से ही दर्शकों को एंटरटेन कर रही थीं लेकिन आखिरी में उनका जादू नहीं चला। हालांकि उन्होंने शो दोबारा टॉपलेस होने का वादा किया था।
पूनम पांडे ने दुबारा टॉपलेस होने का किया था वादा
नशा एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अगर उन्हें इस बार भी शो से बाहर रखा गया तो वो एक बार फिर से कैमरे के सामने टीशर्ट उतार देंगी और इस बार तो उन्होंने कहा था कि ब्रा भी नहीं होगी। पूनम पांडे ने पहले भी ऐसा किया था। दर्शकों ने चार्जशीट से दूर रखा था, तो उन्होंने कैमरे के सामने टीशर्ट उतार दिया था।
पूनम पांडे की शो में पायल रोहतगी से अच्छी दोस्ती थी। हालांकि अब पूनम बाहर हो गई हैं तो पायल ने अपनी बॉन्डिंग अंजलि अरोड़ा और मुन्नवर फारुकी के साथ शुरू कर दी है। पूनम पांडे ने शो में रहते हुई कई बार अपना ध्यान खींचा। टीशर्ट उतारने वाली तो एक घटना है, इसके अलावा वो लॉक अप में खुले में नहाने लगी थीं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut सलमान खान के साथ ईद मनाने पर हुई ट्रोल!
यह भी पढ़ें : Arpita khan Eid Party भाईजान के साथ ईद का जश्न मनाने उमड़ा पूरा बॉलीवुड, वायरल हुई तस्वीरें
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma जिम में विराट कोहली के साथ वर्कआउट करती आई नजर, वीडियो हुआ वायरल