इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai)

साउथ सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी प्रभास और एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। बता दें कि फिल्मों में दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। वहीं दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी सराहा है। अब फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद से ही दर्शकों को बेसब्री से इनके दोबारा साथ आने का इंतजार है। ऐसे में अब ताजा जानकारी के अनुसार दोनों जल्द ही एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।

इस निर्देशक की फिल्म में नजर आएगी दोनों की जोड़ी

Prabhas-and-actress-Anushka-Shetty

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाने- माने फिल्म निर्देशक मारुती की आने वाली फिल्म के लिए अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने हामी भर दी है। वहीं, डायरेक्टर की इस फिल्म में प्रभास भी काम करते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर किसी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खबरों की मानें तो मेकर्स इस साल दीवाली या दशहरा पर इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।

इस फिल्म में होंगी तीन एक्सेस

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस फिल्म में तीन अभिनेत्रियां मुख्य किरदार में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक अनुष्का शेट्टी के अलावा अन्य दो एक्ट्रेसस के नाम को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे डीवीवी दनय्या प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को लेकर विस्तृत जानकारी जल्द ही सामने आएगी।

‘बाहुबली’ से फेम हुई थी यह जोड़ी

Prabhas.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रभास और अनुष्का शेट्टी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ‘बिल्ला’, ‘मिर्ची’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में भी एक साथ नजर आ चुके हैं। उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ को तो दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इसके साथ ही इस फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड भी कायम किए थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !