इंडिया न्यूज़,Tollywood News (Mumbai) :

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी आदिपुरुष को लेकर चर्चा में है। आपको बता दें 500 करोड़ बजट की इस फ़िल्म को लेकर लोगों में अभी से क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में फ़िल्म मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म से जुड़ा प्रभास का पहला लुक रिवील किया है। कुछ मिनट पहले फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रभास का लुक शेयर किया है।

उन्होंने लुक शेयर करते हुए लिखा- आरंभ.. हमारे साथ जुड़ें जब हम एक मैजिकल जर्नी पर निकले अयोध्या, यूपी में सरयू नदी तट पर! #AdipurushInAyodhya.हमारी फिल्म के पहले पोस्टर और टीजर का अनावरण 2 अक्टूबर को शाम 7.11 बजे हमारे साथ रहे #AdipurushTeaser. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी। राउत ने बताया कि फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मैक्स और 3डी में रिलीज हो रही है।

फैंस को पसंद आया प्रभास का लुक

adipurush PIC

आपको बता दें डायरेक्टर ओम राउत द्वारा शेयर किए पोस्टर में प्रभास भगवान राम के लुक में हाथ में धनुष पकड़े नजर आ रहे है। वे अपने लुक में काफी जंच रहे है। प्रभास के लुक पर फैन्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- जय श्रीराम। एक अन्य ने लिखा- आउटस्टेडिंग पोस्टर। एक ने लिखा- फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। एक ने लिखा- सुपर एक्साइटेड। वहीं, कुछ ने पोस्टर देखकर यह सवाल भी उठाए कि सभी भाषाओं में पोस्टर जारी किया गया हिंदी को छोड़कर।

एक ने लिखा- हिन्दी को छोड़कर सभी भाषाओं में टाइटल लिखा है, ये कौन-सी पौराणिक कथा दिखाएगा? एक ने पूछा- पोस्टर हिंदी में क्यों नहीं है। एक बोला- हिंदी को छोड़कर सभी भाषाओं में पोस्टर है। आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में जहां प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे है वहीं, कृति सेनन सीता का रोल प्ले कर रही है।