इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):
साउथ एक्टर प्रभास बाहुबली के बाद बडे पर्दे पर ज्यादा धमाल नहीं दिखा पाया। दरअसल एक्टर की रिलीज हुई फिल्में राधे श्याम और साहो बॉक्स आॅफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई। हालांकि, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्रभास कई बड़े और मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो वे इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स सालार और प्रोजेक्ट के और आदिपुरुष पर काम कर रहे है। अब हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए जबरदस्त एक्शन सीन्स शूट किए।
प्रभास की अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
फिल्म सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में है तो प्रोजेक्ट के में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है। फिल्म को केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील निर्देशित कर रहे है। फिल्म सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल निभा रही है। हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए। उन्होंने उत्साहित हो कर बताया कि वे सालार की टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश है।
प्रभास और प्रशांत नील जैसे स्टार्स के साथ काम करने में उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। ये दोनों अपनी-अपनी फील्ड में माहिर है। उन्होंने कहा- शूटिंग के दौरान पूरी टीम में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- ये फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में वे कोई जानकारी नहीं दे सकती है। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक्शन ड्रामा के साथ इमोशनल मूवी है।
प्रोजेक्ट के प्रभास ने शूट किए हैं एक्शन सीन्स
आपको बता दें कि प्रभास सालार के साथ ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के पर भी काम कर रहे है। इस फिल्म के लिए भी उन्होंने हाल ही में कुछ एक्शन सीन्स शूट किए थे। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है। इसके अलावा प्रभास आदि पुरुष में नजर आएंगे। ओम राउत की ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है, जिसमें कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे स्प्रिप्ट नाम की फिल्म में भी काम कर रहे है। हालांकि, इस फिल्म के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म की शूटिंग खत्म की, फोटोज शेयर कर रणबीर को लिखा खास मैसेज
ये भी पढ़े : मानुषी छिल्लर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद अब इस फिल्म में आएंगी नजर, जानें डिटेल
ये भी पढ़े : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दयाबेन के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जल्द करेंगी गोकुलधाम में एंट्री
ये भी पढ़े : शक्तिमान के बाद अब ‘कैप्टन व्योम’ पर बनेंगी फिल्म, जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़े : सरगुन मेहता इस फिल्म से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू, अक्षय कुमार के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube