साउथ सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम काफी बिग है। ऐसे में उनके फैन फॉलोवर्स सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी फैले हुए है। बता दें कि बाहुबली स्टार की गिनती टॉलीवुड के बेहरतरीन एक्टर्स में होती है। वहीं अब उनकी फैन फॉलोविंग बॉलीवुड में है दरसलल उनकी यह पहचान उन्हें फिल्म बाहुबली से मिली है। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें हर कोई बाहुबली कहकर ही बुलाने लगा।
एक्टर इनदिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट सालार और आदिपुरुष को लेकर बिजी है। बता दें कि साउथ के इस महंगे स्टार की लाइफस्टाइल से जुड़ी तो कई खबरें आए दिन आती हैं। अब ताजा जानकारी के अनुसार एक्टर के इन्वेस्टमेंट प्लान्स से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।
एक फिल्म के लिए लेते हैं प्रभास इतनी फीस
आपको बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद ना सिर्फ प्रभास की शोहरत में बल्कि फीस में भी इजाफा देखने मिला। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के 100 से 150 करोड़ चार्ज करते हैं। उनके पास उनका खुद का एक आलीशान फॉर्महाउस और महंगी गाड़ियां मौजूद हैं। उनके नेट वर्थ की बात करें तो वह 200 करोड़ से ज्यादा संपत्ती के मालिक हैं।
यहां इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं अपनी कमाई
वैसे आमतौर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा घर, गाड़ियां और फिल्म प्रोडक्शन हाउस में लगा देते है। हालांकि, प्रभास अपने मेहनत की कमाई को दुबई में होटल बिजनेस में लगाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होने खास बातचीत में बतााया कि तेलुगू फिल्म फ्रेटरनिटी अक्सर किसी फिल्म की शूटिंग, सक्सेस पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन्स के लिए वहां जाती रहती है।
वहां रहने और खाने पीने में उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में प्रभास और फिल्म फेटरनिटी के दूसरी हस्तियों ने दुबई में एक बड़ा होटल बनाने के फैसला किया है। इसी के साथ कहा जा रहा है कि होटल व्यवसाय में पैसे लगाने का उन्हें भविष्य में फायदा पहुंच सकता है।
प्रभास अपकमिंग प्रोजेक्ट
वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिसमें ‘केजीएफ 2’ के निर्देशक प्रभांत नील की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ भी शामिल है। प्रभास ‘आदिपुरुष’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ कृति सेनन और सैफ अली खान होंगे। इसके अलावा एक्टर के पास ‘प्रोजेक्ट के’ भी मौजूद है, जिसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक कहा जा रहा है।
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह बर्थडे : एक्टर अरबों की संपत्ति के हैं मालिक, जीते हैं लग्जीरियस लाइफ
ये भी पढ़े : ‘पुष्पा द रूल’ मूवी में इस बार अल्लू अर्जुन से टकराएगा ये खतरनाक विलेन, जानें डिटेल
ये भी पढ़े : सलमान खान और शाहरुख खान इस एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर
ये भी पढ़े : ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में फिर अपना जलवा दिखाएंगे मनोज बाजपेयी, जानें पूरी डिटेल