इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pratik Gandhi in KBC 13: सोनी नेटवर्क के चर्चित शो “कौन बनेगा करोड़पति 13” (KBC 13) जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। शो में जल्द ही बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi in KBC 13) नजर आने वाले हैं। यह दोनों शो के ‘शानदार शुक्रवार’ एपिसोड में यानी आज हॉट सीट पर आपको बैठे दिखाई देंगे।
एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले ही सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एपिसोड के कुछ प्रोमो रिलीज किए हैं जिसमें बिग बी, प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi in KBC 13) और पंकज त्रिपाठी मजेदार बातें करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कभी अमिताभ, दोनों स्टार्स से कुछ सवाल कर रहे हैं, तो कभी प्रतीक बिग बी से कुछ अटपटे सवाल कर रहे हैं।
हाल ही में सोनी ने फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें प्रतीक गांधी, अमिताभ बच्चन से कुछ घरेलू सवाल कर रहे हैं और वो सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब बिग बी के पास भी नहीं है। प्रतीक, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, “अगर कभी टीवी का रिमोट न चले तो आपने ठोककर रिमोट चलाया है?” “जब कपड़ा पुराना हो जाता है तो उसका पोंछा बनाया है?” “कभी खाना वाना खाकर पैंट से हाथ पोछा है”।
प्रतीक के इन सवालों को सुनकर पहले तो बिग बी हैरान रह जाते हैं और उनके पास कोई जवाब नहीं होता, लेकिन फिर बिग बी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं, “एक जमाना था जब हमने दाढ़ी बढ़ाई थी, तो खाना खाकर दाढ़ी से हाथ पोछ लेते थे”। अमिताभ की बात सुनकर सभी जोर से हंसने लगते हैं।
एक दूसरे प्रोमो में अमिताभ बच्चन प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी को उनकी फिल्म “दीवार” का एक डायलॉग बिहारी और गुजराती भाषा में बोलकर दिखाने का चैलेंज देते दिख रहे हैं। पहले अमिताभ अपने डायलॉग की एक लाइन बोलते हैं, “आज खुश तो बहुत होगे तुम…जो आजतक तुम्हारे मंदिर की साढ़ियां नहीं चढ़ा है”।
अमिताभ ये लाइन बोलते ही हैं कि पूरा होने से पहले ही पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी अपनी-अपनी भाषा में रिपीट करते हैं। दोनों के डायलॉग सुनकर बिग बी कहते हैं “रुकिए अभी खत्म नहीं हुआ है”। ये सुनकर सभी लोग हंसने लग जाते हैं।
Read More : Saif Ali Khan के बेटे का डेब्यू जल्द
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…