(इंडिया न्यूज़): ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने एक साल पहले आज के दिन ही नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की थी. दोनों के जन्मों-जन्मों के रिश्तों को आज पूरा एक साल हो चुका है. श्रद्धा और राहुल की लव स्टोरी बेहद रोमांटिक है. सोशल मीडिया पर उन्होंने बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
श्रद्धा आर्या ने शेयर किया वीडियो टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में एक्ट्रेस और उनके पति लिप लॉक करते दिख रहे हैं और साथ ही रोमांटिक डांस भी कर रहे हैं. वाडियो में दोनों की शेडो दिखाई दे रही है. बीते दिन ही श्रद्धा ने अपनी जर्नी वाडियो शेयर की थी. एक्ट्रेस पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पति राहुल के पास पहुंची हैं. दोनों किस डेस्टिनेश पर हैं इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या की मुलाकात उनके पति से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों में गहरी दोस्ती थी जो बाद में प्यार में बदल गई.
श्रद्धा ने बताया था कि उन्होंने कमांडर राहुल नागल के संग साल भर डेटिंग की थी, लेकिन उन्होंने शादी के बारे में सोचा भी नहीं था, पर उन्हें अपने कमांडर की यूनिफॉर्म से प्यार हो गया था और इस रिश्ते को एक नाम देने का ख्याल उनके मन में आ चुका था. लंबे समय तक राहुल और श्रद्धा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे थे. जिसके बाद राहुल नागल की दूसरे शहर में पोस्टिंग हो गई, इस बीच दोनों को एहसास हो गया कि ये रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है. दोनों ने शादी का प्लान कर लिया. श्रद्धा और राहुल ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया और दोस्तों और फैमिली के साथ एक छोटे से फंक्शन में इंगेजमेंट कर ली थी. साल 2021 में ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की अनाउंसमेंट की और दोनों सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए.