Primary Teacher Recruitment 2021: पंजाब के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (ERBP) ने प्री-प्राइमरी शिक्षक पदों में भर्ती का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार कुल 8,393 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए डिपार्टमेंट आॅफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अंतिम तारीख 11 अक्टूबर तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। हालांकि अभी आवेदन के लिए आॅफिशियल लिंक एक्टिवेट नहीं किया गया है लेकिन जल्द इसे आवेदनकतार्ओं के लिए जारी कर दिया जाएगा। इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Educational Qualification Required for Primary Teacher Recruitment 2021
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंड्री (12वीं) कक्षा की परीक्षा या अन्य समकक्ष परीक्षा में कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सरी टीचर एजुकेशन (ठउळए) में डिप्लोमा भी किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने 10वीं कक्षा में पंजाबी को विषय के रूप में पढ़ा भी हो। भर्ती संबंधी अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Required fee payment for Primary Teacher Recruitment 2021 Aapplication
इन पदों में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। इसके अलावा जहां एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं भूतपूर्व सैनिक के लिए यह आवेदन फॉर्म निशुल्क रखा गया है।
Age Criteria for Primary Teacher Recruitment 2021
प्री-प्राइमारी शिक्षक भर्ती में उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। जहां अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
Must Read:- कोर्ट ने कहा, अनिल देशमुख को सचिन वझे से मिले थे 4.7 करोड़ रुपए
Connect With Us:– Twitter Facebook