भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. वे 95 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनको जन्मदिन की बधाई दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचकर उनको जन्मदिन की बधाई दी.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लालकृष्ण आडवाणी दुनिया का जाना पहचाना नाम है। आडवाणी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव भी रखी। लालकृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी को राजनीति में सबसे ऊपर ले जाने में पूरा योगदान दिया। आडवाणी का आज यानी 8 नवंबर 1927 को जन्म हुआ था।
लाल कृष्ण आडवाणी कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है। साल 2008 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनावों को आडवाणी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद इनकी जीत हुई जिसमें आडवाणी जी को प्रधानमंत्री बनने का एलान किया गया।
कराची के सिंधी परिवार में हुआ था जन्म
आडवाणी का कराची के सिंधी परिवार में जन्म हुआ था। इनके पिता किशनचंद आडवाणी व्यापार का काम करते थे। इनकी माता का नाम ज्ञानी देवी था। बटवारे के बाद इनका परिवार भारत में आकर बस गया था।
लालकृष्ण आडवाणी 7वें उप प्रधानमंत्री रहे
लालकृष्ण आडवाणी ने 1941 में 14 वर्ष की आयु में आरएसएस से जुड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। आडवाणी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की स्थापना में लगा दिया। आडवाणी साल 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री रहे, इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। साल 2015 में लालकृषण आडवाणी को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।