इंडिया न्यूज़ (रांची): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 12 जुलाई को झारखण्ड के दौरे पर जाएंगे,इस दौरान वह राज्य को कई सारी सौगात देंगे,पीएम 12 जुलाई को झारखंड पहुचेंगे लेकिन उनकी स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है,प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर 11 जुलाई की शाम देवघर के टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक एक लाख दीए जलाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री 12 जुलाई दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर देवघर पहुचेंगे,वह नए बने देवघर एयरपोर्ट का अवलोकन करेंगे,दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पीएम एयरपोर्ट के समीप मंच पर पहुचेंगे,इस मंच पर सबसे पहले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे प्रधानमंत्री के स्वागत में भाषण देंगे,इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिर सीएम हेमन्त सोरेन भाषण देंगे.

इसी बीच प्रधानमंत्री देवघर-कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे,रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना का शिलान्यास सहित करीब 16 हज़ार करोड़ की योजनाओं का उद्घटान और शिलान्यास करेंगे,
इसमें रांची और जमशेदपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 33 की 44 किलोमीटर का हिस्सा भी जिसे स्टील के स्लैग से बनाया गया है यह देश का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है जहाँ स्टील स्लैग का इस्तेमाल किया गया है,प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्यपाल रमेश बैस,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ,पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन और विधयाक नारायण दास भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए देवघर में सुरक्षा कड़ी है,रविवार को ही एसपीजी ने उन सभी जगहों का दौरा किया जहां प्रधानमंत्री को जाना है,पीएम के पूरे रुट पर करीब 1000 वॉलंटियर भी तैनात रहेंगे .
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की और अधिकारयों से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई कमी न छोड़े,प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के सरकारी तैयारियों से इतर राजनीतिक रूप से भी इसकी तैयारी चल रही है.

देवघर झारखंड के संथाल परगना छेत्र में आता है इस छेत्र को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है,प्रधानमंत्री के दौरे के सहारे भाजपा पुरे संथाल परगना इलाके में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है,भाजपा ने आदिवासी नेताओ की पूरी टीम बनाई है जो नरेंद्र मोदी की सभा में महाजुटान के लिए लगी है,भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संथाल परगना के दर्जनों इलाक़े का दौरा कर कार्यक्रम के लिए संपर्क अभियान चला चुके है,पुरे प्रदेश के एसटी मोर्चा के सभी नेता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के जुटे है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार छेत्र में कैंप कर रहे है,पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पुरे अभियान की मोनिटरिंग के साथ साथ लागतार कार्यकर्ताओ और पधादिकारियो के साथ बैठकें कर रहे.