इंडिया न्यूज, लंदन:
James Bond No Time To Die का मंगलवार रात को ग्रैंड प्रीमियर रखा गया जिसमें सेलेब्स के अलावा रॉयल स्टार्स की भी एंट्री हुई। दरअसल, प्रिंस विलियम (Prince William), केट मिडलटन (Kate Middleton), प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला (Prince Charles and his wife Camilla) रॉयल एलबर्ट हॉल में हुए प्रीमियर में पहुंचे।
इस दौरान Kate Middleton ने गोल्ड ग्लिट्रि लॉन्ग गाउन पहना था जिसके साथ केप भी अटैच्ड था. केट काफी ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं प्रिंस ब्लैक सूट में क्लासी लुक में नजर आ रहे थे। प्रिंस चार्ल्स भी ब्लैक सूट पहने हुए थे और कैमिला ने लाइट ब्लू स्पार्कलिंग गाउन पहना था।
Kate Middleton और Prince William इस दौरान फिल्म के सभी स्टार्स से मिले जिसमें जेम्स बॉन्ड यानी किडेनियल क्रेग और लाश्ना शामिल हैं। इसके अलावा वह फिल्म के लिए एक गाना गाने वालीं सिंगल बिली ईलिश से भी मिले जो ब्लैक आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। बता दें कि ये फिल्म पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो गई।
5 बार फिल्म की रिलीज डेट बदली गई थी, लेकिन अब फाइनली फैंस को फिल्म देखने को मिलेगी। वहीं जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे डेनियल ने प्रीमियर के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगा था हम यहां तक पहुंचेंगे, लेकिन आज हम यहां हैं। मैं सभी के साथ सेलिब्रेट करने का इंतजार कर रहा हूं। बता दें कि कैरी जोजी द्वारा निर्देशित फिल्म James Bond No Time To Die 8 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी।
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…