इंडिया न्यूज़, Tollywood News :

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ फिल्मों का बोलबाला है। बता दें कि साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। वहीं साउथ सिनेमा की हिट फिल्मों में से एक ‘पुष्पा’ का दर्शकों के बीच अपना ही स्वैग है। बता दें कि इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था। कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फिल्म ने इतिहास रच दिया था। वहीं इस फिल्म के बाद से ही फैंस में ‘पुष्पा-2’ को लेकर हलचल तेज हो गई और अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि आएंगी नजर

Priyamani PIC Pushpa: The Rule

दरअसल बता दें कि जब से अल्लू अर्जुन की फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हुई है तब से इस फिल्म को लेकर हर रोज नया अपडेट देखने को मिल रहा है। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा- द रुल में अल्लू और रश्मिका के साथ एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही हैं जिनका नाम प्रियामणि है। आपको बता दें कि प्रियामणि साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के हामी भर दी है। हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस ने इसपर कोई आॅफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

Priyamani PHOTO Pushpa: The Rule

पुष्पा 2 में विजय सेतुपति भी आएंगे नजर

वहीं अगर वो इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जानकारी में पता चला है कि उनको एक स्पेशल रोल आफर किया है जो कि फिल्म का एक अहम पार्ट है। इससे पहले एक्टर विजय सेतुपति की इस फिल्म में एंट्री की खबर सामने आई थी। ये भी खबर आ रही है कि प्रियामणि एक्टर विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही है

वहीं फिल्म की बात करें तो फिलहाल अभी किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं हो रही है और कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही है जिसके खत्म होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। वहीं इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आई थी जिनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और अब देखना होगा कि पुष्पा-2 में फैंस को क्या नया देखने को मिलता है।

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !