इंडिया न्यूज़, Mumbai News:
बी टाउन की देसी गर्ल इन् दिनों अपनी नन्ही सी लाडली के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही है। बता दे कि नन्ही लाडली जल्द ही बड़ी बहन बन जाएगी। जी हां हम बात कर रहे है प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर की। बता दे कि   सोफी टर्नर प्रेगनेंट है। वही अब सोफी ने अपने लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीरें सबके साथ सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं।

प्रियंका की जेठानी दूसरी बार गर्भवती है

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। बता दे कि प्रियंका के दोनों जेठ केविन जोनस और जो जोनस बेटियों के पिता है, ऐसे में एक्ट्रेस की लाडली को अपने पापा के साइड की फैमिली में बड़ी बहनों का भी खूब प्यार मिलने वाला है। हालांकि, कुछ महीनों बाद मालती खुद भी बड़ी बहन बन जाएगी।
सोफी टर्नर का लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट इसी बात को एक बार फिर से याद दिलाता सा लगा। अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि प्रियंका की ये जेठानी दूसरी बार प्रेगनेंट है और रिपोर्ट्स की मानें तो वह नवंबर में बच्चे को जन्म देंगीं।

लेटेस्ट फोटोशूट में सोफी स्टाइलिश लग रही है

सोफी ने एक मैगजीन के लिए हाल ही में फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें अब रिलीज की गई हैं। इन फोटोज के रिलीज होने के बाद मिसिस जोनस ने उन्हें अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया। ये होते ही लोग उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक देख खुद को फिदा होने से रोक नहीं सके।
एक-एक तस्वीर ऐसी थी, जो गर्भवती सोफी को और भी स्टनिंग लुक दे रही थी। इसे देखकर ही मन में ख्याल आ जाता है कि सोफी को जो भी बेबी होगा, वो कितना सुंदर होगा।

ऐसा लुक था सोफी का फोटोशूट में

गर्भवती सोफी को फोटोशूट की इस तस्वीर में फ्लेयर्ड मिनी ड्रेस पहने देखा जा सकता है। ब्लैक कलर की आउटफिट पर अपर पोर्शन पर लेस वर्क था। प्लंजिंग नेकलाइन के साथ शीयर फैब्रिक का कॉम्बिनेशन जबरदस्त टीजिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। इसके ऊपर अदाकारा ने ओवर साइज्ड टक्स स्टाइल जैकेट पहनी थी। वहीं उनकी हील्स लेदर मेड थीं। जूलरी को मिनिमल रखते हुए उन्हें सिर्फ गले में लाइटवेट गोल्ड नेकपीस पहनाया गया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2022 हिना खान इस ड्रेस में दिखाएंगी अपना जलवा, वायरल हो रही है फोटो